आपको सहर्ष अवगत कराना है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष, भारत का 75वाँ गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी, 2024 दिन शुक्रवार को, प्रातः 08:00 बजे तथागत बुद्ध विहार एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर प्रेरणा स्थल, ग्राम-चंदापुर, पोस्ट-गूढ़ा, जनपद रायबरेली, उ.प्र. में राष्ट्र ध्वज फहराकर (National Flag Unfurling) हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही तथागत बुद्ध विहार में उपस्थित उपासकों द्वारा राष्ट्रगान, संविधान गीत सहित भारत का संविधान की उद्देशिका का पाठन कर, भारत के अमर-वीर शहीदों को याद-कर नमन किया जाएगा।
तत्पश्चात भारत का संविधान की उद्देशिका, मूल अधिकार, नागरिकों के कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं तीसरी अनुसूची में उल्लिखित शपथ व किए जाने वाले प्रतिज्ञान पर संविधान विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
75वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर "हम भारत के लोगों" द्वारा समाज में जन्में सभी समाज सुधारकों संतों, गुरूओं व महापुरूषों की प्रतिमा व चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के साथ ही बुद्ध विहार में अतिरिक्त रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान-संविधान प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी इस वर्ष प्रस्तावित है।।
नोट👉 इस सुअवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तथागत बुद्ध विहार की संस्थापक-संरक्षक टीम द्वारा, इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त उपासकों को बहुजन महापुरूषों की विचारधारा व इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से, बहुजन महापुरूषों के इतिहास को आश्चर्यजनक रूप में, अपने में समेटे हुए ग्लाॅसरी पेपर, वायरो बाइंडिंग सहित बङे साइज में 14 पृष्ठों वाला, बेहतरीन आकर्षक कलेवर युक्त वर्ष 2024 का बहुजन विचारधारा को पूर्णतः समर्पित कैलेण्डर परिसर में उपस्थित समस्त उपासकों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में सादर प्रतिभाग करने व अपनी विचारधारा का कैलेंडर नि:शुल्क उपहारस्वरूप ससम्मान, सहर्ष स्वीकार करने हेतु विगत वर्षों की भांति आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है💐🙏
Leave a Reply