तथागत बुद्ध विहार एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर प्रेरणा स्थल, ग्राम-चंदापुर, पोस्ट-गूढ़ा, जनपद रायबरेली, उ.प्र. में भारत का 75वाँ गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी, 2024 दिन शुक्रवार को, प्रातः 08:00 बजे राष्ट्र ध्वज फहराकर (National Flag Unfurling) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर तथागत बुद्ध विहार में उपस्थित सैकङों उपासकों द्वारा राष्ट्रगान, संविधान गीत सहित भारत का संविधान की उद्देशिका का पाठन करते हुए, भारत के अमर-वीर शहीदों को याद व नमन कर भारत का संविधान की उद्देशिका, मूल अधिकार, नागरिकों के कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं तीसरी अनुसूची में उल्लिखित शपथ व किए जाने वाले प्रतिज्ञान पर संविधान विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही सभी समाज सुधारकों संतों, गुरूओं व महापुरूषों की प्रतिमा व चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के साथ ही बुद्ध विहार में अतिरिक्त रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान-संविधान प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी प्रेरणादायक रहा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तथागत बुद्ध विहार की संस्थापक-संरक्षक टीम द्वारा, इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त उपासकों को बहुजन महापुरूषों की विचारधारा व इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से, महापुरूषों के इतिहास को आश्चर्यजनक रूप में, अपने में समेटे हुए ग्लाॅसरी पेपर, वायरो बाइंडिंग सहित बङे साइज में 14 पृष्ठों वाला, बेहतरीन आकर्षक कलेवर युक्त वर्ष 2024 का संवैधानिक विचारधारा को पूर्णतः समर्पित कैलेण्डर परिसर में उपस्थित समस्त उपासकों को निःशुल्क वितरित किया गया। अंत में विश्व कल्याण की मंगल कामना के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर बैजनाथ, रामफेर, संजय वर्मा, गया प्रसाद वर्मा, विशेश्वर प्रसाद, पवन कुमार, बल्दीखेरा मिस्त्री, महेश कुमार, राम कृष्ण, सुखमीलाल, रामहेत, जितेंद्र त्यागी जी, गुरूजी गूढ़ा, रामकिशोर, बृजेश सहित सैकङों उपासक उपस्थित रहे।
Leave a Reply