ग्राम चंदापुर निवासी तथा स्मृतिशेष नन्हू दास, फूलमती गौतम के सुपुत्र व पुत्रवधू श्रद्धेय बैजनाथ गौतम (जन्म-01 जनवरी, 1961) व रामरती गौतम (जन्म-01 जनवरी, 1963) तथागत बुद्ध विहार एवं बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ0 भीमराम आंबेडकर प्रेरणा स्थल के संस्थापक/निर्माता एवं संरक्षक हैं। उनके अथक प्रयास, सामाजिक समर्पण, ईमानदारी, नैतिक बल तथा दानशीलता के कारण ही इस वैकल्पिक धम्म व प्रेरणादायी स्थल तथागत बुद्ध विहार का निर्माण व संचालन संभव हो सका है। उनके चार शिक्षित, विवाहित सुपुत्र एवं 02 सुपुत्री हैं, जिनका इस धम्म कार्य हेतु निरंतर सहयोग/सानिध्य प्राप्त होता रहता है। ग्राम चंदापुर के सभी निवासी उपासकगण सहित क्षेत्र के अनगिनत धम्मप्रेमियों/भारत भर के मिशनरी बंधुओं तथा दानपारमिता को चरितार्थ करने वाले अनगिनत सहयोगी साथियों के सहयोग/समर्पण व उनकी उदारता इस बुद्ध विहार को प्रारंभ से आज तक लगातार मिल रही है, जिनके प्रति संस्थापक/संरक्षक तथा सदस्यगण आजीवन आभारी हैं तथा उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उन सबके लिए तथागत से मंगल कामना करते हैं।