दिनांक 08 जनवरी (1880) बौद्ध जगत में विशेष महत्व का दिन है, क्योंकि इसी दिन “धम्म ध्वज” की स्थापना हुई थी। यह धम्म ध्वज सम्पूर्ण विश्व को शांति, प्रगति, मानवतावाद और समाज कल्याण की सदैव प्रेरणा देता है। इस धम्म ध्वज में पांच रंग-नीला, पीला, लाल, सफेद और नारंगी हैं, जिनका अपना अर्थ और भाव है। चूँकि इस धम्म ध्वज में 5 रंग हैं, इसीलिए इस धम्म ध्वज को पंचशील का झंडा भी कहा जाता है।🔆🔆💐🙏
तथागत बुद्ध और उनके धम्म को मानने-अपनाने वाले आप सबको “धम्म-ध्वज दिवस” के इस पावन अवसर पर, इस शुभेच्छा के साथ हार्दिक मंगल कामनाएं कि आप भी अपने समस्त-आवासों पर इस धम्म ध्वज 08 जनवरी को अवश्य स्थापित कराएंगे 💐🙏🙏
Leave a Reply